खास खबर: आरडीडी ने कहा शिक्षक समय से आ रहे लेकिन बच्चे नहीं आते। स्कूल में 20 छात्र को पढ़ा रहे थे 7 शिक्षक। शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता बनने के लिए निर्वाचन विभाग ने जारी किया विज्ञप्ति।
बेगूसराय जिला माध्यमिक शिक्षक संध के पूर्व जिला सचिव सुधाकर राय को बुघवार की सुबह 11:30 बजे दिन में पड़ा बड़ा दिल का दौड़ा।
उन्हें घर के परिजनो ने तुरंत उठाकर ह्दय रोग विशेषज्ञ डाँ० रंजन चौधरी के एन एच 31के निकट महमदपुर स्थित निजी क्लीनिक में ईलाज के लिए भर्ती कराया ।
इस संबंध में पूछने पर डाँ० रंजन चौधरी ने बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार है। उन्हें आइ सी यू मे रखा गया है। लेकिन कम से कम उन्हें दो दिनो तक उनके स्वास्थ्य में सुधार होने तक ईलाज में रखा जाएगा।
उनके अस्वस्थ होने की खबर मिलते ही जिलेभर में जंगल में आग लगने की तरह खबर फैल गयी।
उनके सभी शुभचिंतक उन्हें देखने के लिए महमदपुर स्थित निजी क्लीनिक में पहुँच रहे है।
सभी शिक्षक भगवान से प्रर्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द वो स्वस्थ होकर हमलोगो के बीच आएंगे।
0 Comment