आज से शुरू होंगे इंटर में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन :-
आवेदन करने हेतु आवश्यक कागजात निम्नलिखित है👉
_(1) मैट्रिक मार्कशीट (नेट वाला भी चलेगा).
_(2) मैट्रिक का एडमिट कार्ड.
_(3) मैट्रिक का पंजीयन.
_(4) जाति
_(5) आधार कार्ड.
_(6) मोबाइल नंबर.
_(7) ईमेल आईडी.
_(8) फोटो.
_(9) हस्ताक्षर.
(10) कम से कम 5 कॉलेज का नाम
(11) एक मोबाइल नम्बर एवं एक ई-मेल आई० डी० का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए ही किया जाएगा।
Website:― www.ofssbihar.in
Note:― ऑनलाइन नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा एक मोबाइल एप तैयार किया गया है, जो कि Google Play Store पर OFSS नाम से उपलब्ध है। इस मोबाइल एप का इस्तेमाल केवल Android Smart Phone पर ही किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से आवेदक अपने दिए गए आवेदन से संबंधित सूचनाओं एवं जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।
उपरोक्त पेपर लेकर किसी भी साइबर कैफे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
![]() |
Matric Session 2020-21 Name Correction |
![]() |
Inter session 2019-21 Name Correction |
0 Comment