Main points regarding Re-Eamination of Cancelled STET 2019-
1.माध्यमिक/उच्य माध्यमिक शिक्षको के लिए आयोजित होने वाले STET 2019 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।2. माध्यमिक शिक्षकों के लिए पेपर 1 ढाई घंटे का एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए पेपर 2 ढाई घंटे का होगा।
3. माध्यमिक शिक्षकों के लिए कुल रिक्ति 25270 एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए कुल रिक्ति 12170 है।
4. STET 2019 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
5. इस परीक्षा के लिए नए आवेदकों से आवेदन नहीं लिया जाएगा पूर्व में आवेदित अभ्यर्थी ही परीक्षा के पात्र होंगे।
6. इस पुनर्परीक्षा के लिए आवेदक से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
7. रिक्ति के अनुरूप मेधा सूची का निर्माण STET में कुल प्राप्तांक के आधार पर प्राप्त कुल रिक्ति के बराबर परीक्षा समिति के द्वारा मेधा सूची प्रकाशित किया जाएगा।
0 Comment